125cc सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही है KTM की न्यू Duke, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

0
125cc सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही है न्यू KTM, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

KTM 125 Duke 2024: 125cc सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही है KTM की न्यू Duke, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स, आये दिन मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक वाली बाइक्स आ रही है। कुछ दिन पहले TVS ने भी Raider लांच की जिसे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला। ऐसे में KTM भी मार्केट में जल्दी 125cc सेगमेंट में बाइक लांच करने जा रही है जिसका नाम KTM 125 Duke रखी जा सकती है। आइये जानते है ऐसा क्या होगा इसमें खास….

ये भी पढ़े- Bajaj Pulsar 125 का बाल भी बांका नहीं कर पा रही Honda SP125, पैसा वसूल माइलेज और Stylish लुक से बनी लोगो की पहली पसंद

KTM 125 Duke 2024 का कैसा होगा इंजन?

KTM 125 Duke को मार्केट में इस महीने लांच किया जा सकता है। इसमें आपको 124.9 cc का लिक्वीड कूल्ड BS-6 फेस वाला इंजन दिया जाएगा जो कि 14.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

डिजिटल फीचर्स से लेस होगी KTM 125 Duke 2024

KTM 125 Duke में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, साइड स्टैंड अलर्ट, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, सेल्फ स्टार्ट, कॉल & SMS अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, GPS नेविगेशन जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स इसमें दिए जा सकते है।

ये भी पढ़े- KTM-DUKE पर भारी पड़ रही Hero की ये प्रीमियम बाइक, लुक और फीचर्स देख आप भी हो जाओगे इसके फैन

KTM 125 Duke 2024 में मिलेगी लाजवाब ब्रैकिंग और सस्पेंशन क्वालिटी

KTM 125 Duke की सस्पेंशन क्वालिटी और ब्रैकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें Dual Channel ABS सिस्टम दिया जा सकता है। इसके आगे वाले पहिये में 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm ब्रेक दिया जायेगा। इसकी सस्पेंशन की बात करे तो इसमें आगे का सस्पेंशन WP APEX 43 और पीछे का सस्पेंशन WP APEX – Monoshock वाला दिया जा सकता है।

जानिए कितनी हो सकती है कीमत?

KTM 125 Duke की कीमत की बात करे तो इसकी अनुमानित कीमत ₹ 1,75,000 – ₹ 1,80,000 रूपये (एक्स शोरूम,दिल्ली) के बीच रखी जा सकती है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है जो क्रमशः Electronic Orange Metallic और एटलांटिक ब्लू शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed