क्रिकेट की दुनिया के साथ इस क्रिकेटर ने रखा राजनीती में कदम, 1.5 लाख वोटों से पहली जीत की अपने नाम

0

क्रिकेट की दुनिया के साथ इस क्रिकेटर ने रखा राजनीती में कदम, 1.5 लाख वोटों से पहली जीत की अपने नाम, आये दिन क्रिकेटर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होते रहती है। ऐसे में कई क्रिकेटर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोई फिल्मो की दुनिया में चला जाता है तो कोई राजनीति में आ जाता है। भारत में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर है जिन्होंने क्रिकेट बाद राजनीती में अपना कदम रखा जिसमे नवजोत सिंह सिद्धू, गौतम गंभीर जैसे कई नामचीन चेहरे है। ऐसे ही बांग्लादेश के पूर्व आल राउंडर शाकिब अल हसन ने भी राजनीती में कदम रखा है जिसमे पहले ही चुनाव में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़े- संगीत प्रेमी ने वाराणसी के घाट पर बैठकर चलाया अपने आवाज का जादू, गाना सुनते ही फ़िदा हुए लोग

शाकिब अल हसन ने रखा राजनीती में कदम

क्रिकेटर शाकिब अल हसन बंगलादेश के रहवासी है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बेहद नाम कमाया है और बांग्लादेश के कप्तान भी है। एक समय वह दुनिया के नंबर 1 आल राउंडर रह चुके है। उन्होंने साफ़ कहा है कि वह क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वह दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। उन्हें संसद में जगह मिली है क्योकि उन्होंने अपना पहला चुनाव 150,000 से अधिक वोटों के अंतर जीत लिया है।

ये भी पढ़े- DEVARA Teaser: साउथ की एक और दमदार फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़, समुद्र में दिखा जूनियर NTR का खूनी खेल

शाकिब अल हसन का इंटरनेशनल करियर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक ODI करियर में 247 मैचों में 37.11 की शानदार औसत से 7570 रन बनाये और 317 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने अब तक 117 T20I मैच खेले है जिसमें 23.82 की औसत से 2382 रन बनाये और 140 विकेट लिए है। इसके अलावा टेस्ट में 66 इनिंग में 39.07 की औसत से 4454 रन बनाये और 233 विकेट झटके है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed