शौक बड़े हों तो ऐसे जुगाड़ काम आएंगे, देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो

0

Desi jugaad: शौक बड़े हों तो ऐसे जुगाड़ काम आएंगे, देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देशी जुगाड़ के वीडियोज वायरल हो रहते हैं जिसे देख आप भी काफी हैरान होते जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV. जी हां! देशी जुगाड़ से इस शख्स ने Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, इस कार को किसी ने इतना ऊंचा उठवा दिया कि देखने वाले बोलने लगे कि लगता है भाई ने ट्रक के टायर लगवा दिए। जी हां, 800 कार का ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा है कि SUV कार भी आपको नीची लगेगी।

यह भी पढ़ें :-Shweta Tiwari Photos: श्वेता तिवारी का ट्रेडिशनल लुक आया सामने, रेड कलर की साड़ी में लग रहीं बेहद हसीन

Alto 800 को बना दिया शानदार SUV

शौक बड़े हों तो ऐसे जुगाड़ काम आएंगे, देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो

हम भारतीय जुगाड़ के मामले में कमाल के होते हैं। हमारे यहां जुगाड़मेंट से ऐसे ऐसे कारनामे हो जाते हैं, जो कोई सोच भी नहीं सकता। ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है. कई बार तो जुगाड़ (Funny Jugad) से कई ऐसे काम भी हो जाते हैं जो तकनीक के जरिए भी नहीं किया जा सकते। इस वायरल क्लिप में हम देख रहे है की मॉडिफाई ‘मारुति 800′ सड़क पर हवा से बात कर रही है लेकिन भैया… इस गाड़ी में टायर बहुत ही ज्यादा बड़े फिट किए गए हैं। और हां, कार को ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा कर दिया है कि बड़ी-बड़ी एसयूवी भी इसके सामने नीची नजर आएं! यकीन नहीं होता तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए।

यह भी पढ़ें :-Papaya Benefits: सर्दियों में पपीता खाएं, इन बीमारियों को दूर भगाएं, मिलते है सेहत को फायदे ही फायदे

शौक बड़े हों तो ऐसे जुगाड़ काम आएंगे, देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो, यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘ऑटोमोबाइल. मीम्स (automobile.memes) से एक जून को पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऑल्टो की कैपेबिलिटी (क्षमता) को कोई भी बीट नहीं कर सकता। खबर लिखे जाने तक इंस्टा रील को 32 लाख व्यूज और डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। तमाम यूजर्स ने कहा कि भाई ये ऑल्टो नहीं, मारुति 800 कार है। वहीं कुछ ने लिखा कि ऐसा लग रहा है मारुति में ट्रक के टायर लगा दिए। जबकि कईयों ने कहा कि कौन हैं ये लोग… और कहां से आते हैं। वैसे इस मॉडिफिकेशव के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में जरूर बताये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed