Hindi Paheli: बूझो तो जाने! एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लम्बे दोनों काले, 100 में से 99% फ़ैल

0
Hindi Paheli: बूझो तो जाने! एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लम्बे दोनों काले, 100 में से 99% फ़ैल

Hindi Paheli: बूझो तो जाने! एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लम्बे दोनों काले, 100 में से 99% फ़ैल, एक समय था जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे तब बच्चे अपने दादा-दादी के पास बैठकर कहानी और पहेलियाँ बुझाया करती थी। जिससे बच्चो के मस्तिष्क का व्यायाम होता था। ऐसे में आजकल बच्चो के पास स्मार्टफोन आने से इन सभी चीजों का दौर खत्म हो गया है लेकिन वह समय अब वापिस नहीं आ सकता लेकिन पहेलियाँ आज भी लोगो को उलझा देती है। कुछ पहेलियाँ तो इतनी अजीब रहती है जिसका जवाब ढूंढने में दिमाग की नसे दर्द देने लगती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही पहेलियाँ जवाब के साथ लेकर आये है। आइये जानते है….

ये भी पढ़े- DEVARA Teaser: साउथ की एक और दमदार फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़, समुद्र में दिखा जूनियर NTR का खूनी खेल

यहाँ देखे कुछ मजेदार पहेलियाँ जवाब के साथ

  • सवाल: गला है पर सर नहीं, बाहें है पर हाथ नहीं ?
  • उत्तर :– शर्ट
  • सवाल: शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी है?
  • उत्तर :- नक्शा
  • सवाल: दिन में सोये रात को रोये, जितना रोये उतना खोये।
  • उत्तर : मोमबत्ती

ये भी पढ़े- Mohammed Shami: राष्ट्रपति जी ने मोहम्मद शमी को किया अर्जुना अवार्ड से सम्मानित, बेटे की उपलब्धि देख माँ हुई भावुक

  • सवाल: मैं हूँ हरे रंग की रानी, देखकर आये मुँह में पानी। जो भी मुझको चबाएँ, उसका मुँह लाल हो जाए।
  • उत्तर : पान
  • सवाल: पैर नहीं पर चलती हूँ, कभी न राह बदलती हूँ। नाप-नाप कर चलती हूँ, तो भी न घर से टलती है।
  • उत्तर : घड़ी
  • सवाल: एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लम्बे दोनों काले।
  • उत्तर: मूंछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed