Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car, सोशल मीडिया हो रहा है वायरल

0

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car, सोशल मीडिया हो रहा है वायरल,  हर कोई पैसा बचाने के लिए नई-नई जुगत लगाता रहता है. ऐसे में अगर कोई देसी जुगाड़ से कुछ नया करता है तो सभी उसका प्रयोग करना चाहते हैं। उसने अपने ऑटो के पिछले वाले हिस्से में वैगन-आर कार के बैक हिस्से को फिक्स कर दिया. अगर आप पीछे से ऑटो को देखेंगे तो कन्फ्यूज हो जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ड्राइवर ने ये कैसा जुगाड़ लगाया है, जब तक कि आप उस ऑटो को आगे न देखें.

यह भी पढ़ें :-Exter की हेकड़ी निकाल देंगी Maruti Hustler, बेहतरीन लुक और पावरफुल इंजन के साथ देखिए कीमत

ऑटो को ड्राइवर ने बना दिया वैगन-आर कार

इसी सिलसिले में एक शख्स का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि उसने कितनी शानदार तरीके से देसी जुगाड़ निकाला है। उसने कार से लाए गए पार्ट्स के साथ बदल दिया. उसने चेरी कलर में पुरानी वैगन-आर VXI मॉडल का हिस्सा लिया, जो कि हरियाणा के नंबर प्लेट के साथ है. जब इस अनोखी वैगन आर कार को लोगों ने सड़क पर देखा तो लोग हक्के-बक्के रह गए. जो भी इस गाड़ी के अगल-बगल से गुजरता, वह अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर लेता. ड्राइवर ने बताया कि वे अपने ऑटो में एक वैगन-आर कार कहकर बैठाते हैं. लोग भी बड़े ही चाव से इस गाड़ी में बैठना पसंद करते हैं.

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car, सोशल मीडिया हो रहा है वायरल

यह भी पढ़ें :-Iphone की डिमांड कम करने आया Realme का 5G स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए रिएक्शन

This image has an empty alt attribute; its file name is image-709.png

इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car, सोशल मीडिया हो रहा है वायरल. हालांकि हम आपको बता दे की यह वीडियो पुराना है, लेकिन आज भी लोगों बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को दीपक प्रभु नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस पर हजारों व्यूज भी आ चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने हंसी वाले इमोजी शेयर किये. जबकि कुछ ने इसे धांसू जुगाड़ बताया. यूजर ने लिखा, “हमारे पास एक ब्रेन है जो एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर को विफल कर देगा. आवश्यकता आविष्कार की जननी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed