Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बाइक को बना दिया खेती करने का यंत्र, लोग देखकर हो गए फैन

0

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बाइक को बना दिया खेती करने का यंत्र, लोग देखकर हो गए फैन, आज के समय में सोशल मीडिया का दायरा काफी बढ़ चुका है। सोशल मीडिया पर कब कौन वायरल हो जाए इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है। अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है ऐसा की एक खेती के यंत्र का जुगाड़ सामने आया है जिसमे शख्स ने बाइक के जुगाड़ से कर लिया है अद्बुद्ध जुगाड़, आईये जाने इस अनोखे जुगाड़ के बारे में…

यह भी पढ़ें :-पानी गर्म करने के लिए गीजर नहीं इमर्शन रॉड है आपके लिए फायदेमंद, चुटकियों में होता है गर्म पानी

कहते हैं चाहत आविष्कार की जननी है हम आपको बता दे की इस तस्वीर को देखकर बहुत से यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जबकि अन्य लोग तो इसे देसी खेती का यंत्र बता रहे हैं। खेती-किसानी का काम सरल नहीं होता बदलते समय में खेती बाड़ी के लिए अत्याधुनिक मशीनें बन गई हैं, लेकिन गरीब किसानों के लिए इन्हें खरीद पाना मुमकिन नहीं होता ऐसे में देसी जुगाड़ से तैयार की गईं ये मशीनरी काफी काम आती हैं।

गांव कस्बे के रामजी ने किया खेती के यंत्र का अविष्कार

दुनिया में जुगाडु लोगों की कमी नहीं है। हर काम को अपने तरीके से आसान बनाने के लिए लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हैं, सागर जिले के जरुवाखेड़ा गांव के रहने वाले किसान रामजी बहरोलिया हाल में चर्चाओं में आए थे ये अपने खेतों की जुताई को लेकर परेशान थे, लाखें रुपए खर्च करके ट्रैक्टर खरीदना इनके लिए संभव नहीं था, तब इन्होंने अपना दिमाग दौड़ाया और कबाड़ से देसी जुगाड़ करके बाइक को ट्रैक्टर की तर्ज पर तैयार कर दिया, रामजी ने अपनी पुरानी बाइक के पीछे लोहे के एंगल को बेल्डिंग करके जोड़ दिया।

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बाइक को बना दिया खेती करने का यंत्र, लोग देखकर हो गए फैन

यहाँ देखे जुगाड़ की वायरल तस्वीर

हम आपको बता दे की रामजी ने बाइक का पिछला पहिया निकालकर दो बड़े पहिये अलग से जोड़े। इससे बाइक तिपहिया हो गई और खेतों में चलने लायक उसका बैलेंस बन गया, बड़ी होकर मैं ट्रैक्टर बनूंगी, मानों बाइक यही सोचकर लाई गई थी।

यह भी पढ़ें :-Samsung की वाट लगाने आया OPPO का 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ देखिए कीमत और फीचर्स

खेतों की निदाई के लिए बेस्ट है ये यंत्र

इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बाइक को बना दिया खेती करने का यंत्र, लोग देखकर हो गए फैन हम आपको बता दे की यह बाइक खेतों की निदाई में काफी मददगार साबित हो रही है, रामजी नामक इस किसान ने अपनी पुरानी बाइक को इसमें इस्तेमाल किया, यह जुगाड़ वाला ट्रैक्टर 2 दिन का काम 2 घंटे में पूरा कर देता है यानी यह 2 घंटे में एक एकड़ की निदाई कर देता है यह पांच लोगों का काम अकेले करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed