जानिए आखिर रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाई जाती है नुकीली गिट्टी, गोल पत्थर क्यों नहीं ? क्या है इसके पीछे की ठोस वजह

0
जानिए आखिर रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाई जाती है नुकीली गिट्टी, गोल पत्थर क्यों नहीं ? क्या है इसके पीछे की ठोस वजह

Railways Interesting Facts: देश की 75 प्रतिशत आबादी ट्रैन से सफर करती है, लेकिन बहुत से लोग रेलवे से जुड़े कुक्ट रोचक तथ्यों के बारे में नहीं जानते है, आप भी अक्सर ट्रैन में सफर करते होंगे आपने कभी सोचा है की ट्रैन की दोनों पटरियों के बीच इतनी ही दुरी क्यों होती है, या फिर कभी इस बात पर गौर किया की पटरी के बीचो-बीच नुकीली गिट्टी ही क्यों डाली जाती है, कोई और पत्थर और रेट क्यू नहीं? अगर आपके मन में भी यह विचार कौंध रहा है, तो आइए आज हम आपको बताते है इसका जवाब।

यह भी पढ़े – अगर आप भी शानदार नजारो के साथ लेना चाहते हो सात फेरे, तो ये हिल स्टेशन हैं सबसे बेस्ट, जाने पूरी डिटेल

जानिए किस तरह तैयार किया जाता है रेलवे ट्रैक

आपको जानकारी के लिए बता दे की रेलवे ट्रैक को बनाने आसान नहीं है, इसको बनाने के लिए काफी समझदरी और सूझ-बुझ की आवशयकता होती है। बता दे की रेल की रेल की पटरियों के नीचे सबसे पहले कंक्रीट स्लीपर को गीति पर बिछाया जाता है। इसी के नीचे दो अलग-अलग तरह की मिट्टी को सेट करके लगाया जाता है। अब जब ट्रेन रेलवे ट्रैक से होकर गुजरती है तो स्लीपर और पत्थरों दोनों मिलकर ही ट्रेन के भार को सँभालने का कार्य करते है। इसके लिए पटरी पर गिट्टी बिछाई जाती है।

कम्पन्न को कम करने के लिए लगाए जाते है गिट्टी

आपको जानकारी के लिए बता दे की जब ट्रेन की पटरियों के ऊपर से गुजरती है तो उसमें काफी कंपन और बहुत ही तेज शोर उत्पनं होता है। जिसको यह पत्थर कंपन को कम करने और ट्रेन की पटरियों को फैलने से रोकनेमें भी मदद करते है।अगर यहाँ पर नुकीले पत्थरों की जगह अगर गोल पत्थर होंगे, तो इनके फिसलने की संभावना काफी अधिक होगी। जिससे हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़े – Punch को धूल चटा देंगी Maruti की धांसू कार, लक्ज़री फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखिए कीमत

बारिश के दिनों में बेहद काम आते है ये पत्थर

आपको जानकारी के लिए बता दे की रेलवे ट्रैक पर बिछे हुए ये नुकीली गिट्टी ट्रैक को फैलाने से बचाने के साथ बारिश दिनों में ट्रैक को पानी में डूबने से भी बचाते है। क्योकि यह पत्थर पानी को सोख कर जमीन में पंहुचा देते है। अगर ट्रैक पर नुकीले पत्थर न हो, तो ट्रैक पर पेड़-पौधे उग जाएंगे। जिससे ट्रेनों को चलाने में परेशानी आ जाएगी।इसलिए ट्रैक पर गोल नहीं बल्कि नुकीले पत्थर बिछाये जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed