कड़ाके की ठण्ड में बिना बिजली और गैस के खाना पकाने के साथ पानी गर्म करने के लिए लगाया अद्भुत जुगाड़, देखे वीडियो

0
कड़ाके की ठण्ड में बिना बिजली और गैस के खाना पकाने के साथ पानी गर्म करने के लिए लगाया अद्भुत जुगाड़, देखे वीडियो

Desi Jugaad : कड़कती ठण्ड में बिना बिजली और गैस से पानी गर्म करने के लिए लगाया अद्भुत जुगाड़, देखे वीडियो। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर सभी घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है। इसका प्रयोग करने से पानी तो गर्म हो जाता है लेकीन बिजली की खपत बढ़ जाती है जिसके चलते बिजली का बिल भी भारी-भरकम आता है। ऐसे में बिजली की खपत और भारी-भरकम बिल से बचने के लिए मिट्टी का चूल्हा कारगर साबित होगा।

यह भी पढ़े – एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई TVS की स्पोर्टी बाइक, जाने कीमत

पानी गर्म करने में बिजली की होगी बचत

आज हम आपको मिट्टी का चूल्हा बनाने की ऐसी आसान जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे बिना धुएं के आप खाना पकाने के साथ-साथ बहुत ही आसानी से पानी भी गर्म कर सकते हैं। इसके साथ ही इस इससे बिजली और गैस दोनों की बचत होगी।

इस तरह बनाएं पानी गर्म करने के लिए मिट्टी का चूल्हा

आपको बता दे की पानी गर्म करने के लिए यह एक खास प्रकार का चूल्हा है जिसे बनाने के लिए मिट्टी, ईंट, सीमेंट, गोबर, पाइप, लोहे की रॉड, नल, तेल का खाली कनस्तर आदि आवश्यक चीजों की जरुरत होती है। इस खास चूल्हा मिटटी के चूल्हे को बनाने के लिए सबसे पहले गोबर, मिट्टी, सीमेंट और पानी को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है और पेस्ट तैयार होने के बाद अब चूल्हे को चौकोर आकार देने के लिए ईंट की मदद से दीवार खड़ी कर लिया जाता है।

यह भी पढ़े – क्रिकेट के बाद राजनीती की पिच पर शाकिब अल हसन का कमाल, कहा से और कितने वोटो से जीते, जाने डिटेल

पेस्ट से लेपन करे

उसके बाद ईंट की दीवार को तैयार पेस्ट से लेपन करें जिससे की बाहर से ईंट की दीवार दिखाई न देंगी। उसके बाद चूल्हें को सूखने के लिए छोड़ देना है। अब तेल के कनस्तर में गोल जगह बनाकर पाइप फिट करके उसे अच्छी तरह से गोंद से चिपका देंना है। उसके बाद कनस्तर के दूसरी ओर छोटा-सा छेद करके टोंटी फिट करना है। कनस्तर में जब पाइप और टोंटी फिक्स हो जाएं तब उसे चूल्हें के पिछ्ले हिस्से में लगाकर मिट्टी और ईंट की मदद से फिट कर दे। इस तरह आपका चूल्हा बनकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed