कम लागत में शुरू करे फूलो का बिज़नेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जाने पूरी जानकारी

0
कम लागत में शुरू करे फूलो का बिज़नेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जाने पूरी जानकारी

अगर आप कोई बिजनेस करने के बारे सोच रहे है और ऐसा बिज़नेस जो कम खर्चे में शुरू हो जाये और पूरे साल चलता रहे. की उसकी मांग वर्षभर रहनी चाहिए. आज हम ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है। आपको बता दे की फूलों का बिजनेस बहुत कम पैसे और कम जगह में शुरू हो जाता है और फूलों की मांग भी पूरे साल बनी रहती है. और इस बिज़नेस को शुरू कर आप अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो आइये आज जानते है फूलो के बिज़नेस के बारे में।

यह भी पढ़े – शादियों के सीजन में शुरू करे यह शानदार बिज़नेस, कम समय में होंगी अंधाधुन कमाई, देखे पूरी जानकारी

कैसे करें शुरू करे फूलो का बिज़नेस

आपको बता दे की इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्‍यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती है. आप यह काम लगभग 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि इसके लिए आपको ज्‍यादा महंगे उपकरणों की आवश्‍यकता नहीं होती है. यह काम थोड़ी सी जगह से भी शुरू कर सकते है। इसके आलावा फूलों को रखने के लिए डीप फ्रीजर, फूलों को काटने, बांधने और गुलदस्ता आदि बनाने के लिए भी कुछ उपकरणों को खरीदना होता है। फूल आपको रोज डिमांड के हिसाब से ताजे ही लाने होंगे. इसलिए इन पर भी एक साथ आपको ज्‍यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते है।

सही जगह का चयन करे

अगर आप फूलो का बिज़नेस शुरू करते है तो फूल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सही जगह का चुनाव करना होगा. सबसे जरुरी होता है। अगर आपकी शॉप मंदिर, कार डेकोरेशन करने वाली मार्केट या ऐसी जगह के नजदीक होगी, जहां ऑफिस ज्‍यादा हैं, तो आपकी बिक्री ज्‍यादा होने की संभावना बढ़ जाती है। और आपको कब की फूल की डिमांड ज्‍यादा रहती है, इस बात को आपको विशेष ध्‍यान रखना होता है। अगर आप सीधे किसान से फूल लाएंगे तो आपका खर्च कम होगा. इसके आलावा अगर आप मंडी से फूल खरीदते है तो आपको किसान के फूल की तुलना में महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़े – सूरज की पहली किरण के साथ शुरू करे यह शानदार बिज़नेस, कम समय में होगा लाखो का मुनाफा, जाने डिटेल

ऐसे करें बिक्री

आमतौर पर देखा जाये तो मंदिर, कार डेकोरेशन, फंक्‍शन में साज-सज्‍जा के लिए अब फूलों का उपयोग ज्‍यादा हो रहा है. ऐसे में आप मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं, मैरिज प्‍लानर्स और कार डेकोरेशन करने वालों को फूल बेच सकते हैं. फूलों की ज्‍यादा और एक साथ बिक्री के लिए आपको ऐसे लोगों से संपर्क करना होगा, जो विवाह या अन्‍य ऐसी ही आयोजनों का प्रबंधन करते हैं. क्‍योंकि, सजावट में फूलों की काफी आवश्‍यकता होती है. अगर ये आपके ग्राहक बन गए तो आप ब्‍लक में बहुत सारे फूल बेच पाएंगे, जिससे आपको अच्‍छी कमाई होगी. और आप ऑनलाइन भी फूल बेच सकते हैं.जिससे की आपकी कमाई अधिक होगी।

फूलो के बिज़नेस में कितनी होगी कमाई

वैसे देखा जाये तो फूलों के दाम अलग-अलग होते हैं. जैसे गुलाब और गेंदा के फूल की कीमत में फर्क होता है. किसानों से जिस भाव में फूल खरीदे जाते हैं, उससे लगभग दोगुने से ज्यादा भाव में ये बाजार में बिक जाते हैं. अगर कोई फूल 3 रुपये का खरीदा गया है तो उसे बाजार में 7-8 रुपये में आसानी से बेच सकते है. कुछ महंगे फूलों में कमाई और भी ज्‍यादा होती है. फूलों के बिजनेस से कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कीकिटन्स बेच रहे है. जितनी ज्‍यादा बिक्री होगी, आपकी ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed