Bajaj Auto Limited Share Buyback: लगभग 40 लाख शेयर बायबैक करेगी कंपनी, निवेशकों को मिला 1 साल में 93% का तगड़ा रिटर्न

0
Bajaj Auto Limited Share Buyback:

Bajaj Auto Limited Share Buyback: Bajaj Auto Limited Share Buyback: लगभग 40 लाख शेयर बायबैक करेगी कंपनी, निवेशकों को मिला 1 साल में 93% का तगड़ा रिटर्न, इन दिनों सभी लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे है कई लोगो को इसका अच्छा लाभ भी हो रहा है। शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहाँ मुनाफा भी होता है और घाटा भी। ऐसे में देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Bajaj Auto Limited ने घोषणा की है। कंपनी ने अपने शेयर बायबैक करने की मंजूरी दे दी है। अब कंपनी 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. यह करने के लिए कंपनी 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

ये भी पढ़े- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, 14 महीने बाद Ro-Ko की वापसी

Bajaj Auto Limited करेगी 40 लाख Share Buyback

Bajaj Auto Limited ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वह Share Buyback कर रही है। कंपनी के बोर्ड द्वारा कहा गया है कि वह 10,000 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयर Buyback करेगी। कंपनी लगभग 40 लाख शेयरों Buyback करेगी। इसके लिए Bajaj Auto Limited लगभग 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. हाल ही के प्राइस से बायबैक को करीब 43% प्रीमियम पर इजाजत दी गई है।

ये भी पढ़े- बूझो तो जाने! सींग हैं पर भेड़ नहीं, काठी है पर घोडा नहीं, ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं? दिमाग हो तो जवाब दो

क्या होता है शेयर बायबैक?

अगर हम बात करे शेयर बायबैक कि तो जो भी कंपनी अपने शेयर ओपन मार्केट के जरिये शेयरहोल्डर्स से खरीदती है यानी रिपरचेज करती है, तो उसे शेयर बायबैक कहते हैं.अगर हम बात करते है शेयर बायबैक कैसे होता है तो यह कंपनियां टेंडर ऑफर और ओपन मार्केट ऑफर के जरिए बायबैक किया जाता हैं.

Bajaj Auto Limited का शेयर मार्केट का इतिहास

अगर हम बात करे Bajaj Auto Limited के शेयर मार्केट की हिस्ट्री की तो इसमें निवेश करने वालो निवेशकों को अब तक तगड़ा रिटर्न दिया गया है, कंपनी का मार्केट कैप 1,97,820.88 करोड़ रुपये है. दिन प्रतिदिन इन शेयर में तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीनो में 43 फीसदी का उछाल आया है और 1 साल में शेयर ने निवेशकों को 93 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed