बूझो तो जाने! सींग हैं पर भेड़ नहीं, काठी है पर घोडा नहीं, ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं? दिमाग हो तो जवाब दो

0
बूझो तो जाने! सींग हैं पर भेड़ नहीं, काठी है पर घोडा नहीं, ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं? दिमाग हो तो जवाब बताओ

बूझो तो जाने! सींग हैं पर भेड़ नहीं, काठी है पर घोडा नहीं, ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं? दिमाग हो तो जवाब दो, अक्सर हमने देखा है कि बच्चो को खेलते-खेलते पढ़ना अच्छा लगता है। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो बच्चो के दिमाग के विकास में सहायक और सोचने-समझने की क्षमता को बढाता है। ऐसे में पहेलियों से अच्छा बच्चो के दिमाग की ग्रोथ के लिए और कुछ भी नहीं। ऐसे में बच्चे पहेलियों को सुझलाते है हो उनके दिमाग का विकास भी होता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है ऐसे ही कुछ पहेलियाँ जवाब के साथ जिसका जवाब शायद आपको भी न पता हो।

ये भी पढ़े- बूझो तो जाने! काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरते ही दूसरे की बारी? दौड़ाओ अपने दिमाग के घोड़े

  • सवाल: कान घुमाने पर जाने दूं, कान घूमाने पर न आने दूं। रखता हूं मैं घर का ख्याल, नाम बताओ जल्दी से मेरा आसान-सा है यह सवाल।
  • उत्तर: ताला-चाबी
  • सवाल: बूझो तुम ये पहेली, जब भी छिलोगे मुझे मैं हो जाती हूं नवेली।
  • उत्तर: पेंसिल
  • सवाल: ऐसी क्या है, जो खरीदने पर काला, जलने पर लाल और फेंकते समय सफेद हो जाता है?
  • उत्तर: कोयला
  • सवाल: सींग हैं पर भेड़ नहीं, काठी है पर घोडा नहीं। ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर घर का किवाड़ नहीं।
  • उत्तर: साइकिल

ये भी पढ़े- Viral Video: बाप दादाओं के ज़माने की जादुई बाल्टी! जिसमे समा जाता है पूरा किचन का सामान, देखे वीडियो

  • सवाल: दो लड़के और दोनों के रंग एक जैसे। अगर एक बिछड़ जाए, तो दूसरा काम न आए।
  • उत्तर: जूते
  • सवाल: एक पैर और बाकी धोती, सावन में वो अक्सर रोती।
  • उत्तर: छतरी
  • सवाल: एक राजा की गजब है रानी, दुम के रास्ते वो पीती है पानी।
  • उत्तर: दीपक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed