बूझो तो जाने! काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरते ही दूसरे की बारी? दौड़ाओ अपने दिमाग के घोड़े

0
बूझो तो जाने! काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरते ही दूसरे की बारी? दौड़ाओ अपने दिमाग के घोड़े

बूझो तो जाने! काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरते ही दूसरे की बारी? दौड़ाओ अपने दिमाग के घोड़े, बचपन में हमारे दादा-दादी हमें कई सारी कहानिया सुनाया करते थे। लेकिन उसके साथ में कई सारे पहेलियाँ पूछती थी जिसका मतलब हमें बताना होता था को काफी मुश्किल होता था। जो आजकल के बच्चो को नहीं पता होगा। ऐसे ही हम कुछ मजेदार पहेलियाँ लेकर आये है जिसका जवाब आपको देना होगा। आइये जानते है आपका दिमाग आज भी उतना ही तेज चलता है जितना पहले चलता था।

ये भी पढ़े- इस साधारण से दिखने वाले 25 पैसे के सिक्के की कीमत है लाखो में, जानें इसकी खासियत

बच्चो के लिए मजेदार पहेलियाँ

  • सवाल: हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी
    राजा जी की बाग़ में दोशाला यदि खड़ी थी?
  • जवाब- भुट्टा
  • सवाल: काले वन की रानी है पीती लाल पानी है?
  • जवाब- खटमल
  • सवाल: अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी।
  • जवाब- मोमबत्ती
  • सवाल: कटोरे पर कटोरा, बेटा बाप से ज्यादा गोरा।
  • जवाब- नारियल
  • सवाल: काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरते ही दूसरे की बारी।
  • जवाब- तवा और रोटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed