Vivah Muhurat 2024 Dates: ख़त्म हुआ खरमास, अब बजेगी शहनाई, जानें जनवरी से लेकर मार्च तक विवाह के शुभ मुहूर्त

0
Vivah Muhurat 2024 Dates: ख़त्म हुआ खरमास, अब बजेगी शहनाई, जानें जनवरी से लेकर मार्च तक विवाह के शुभ मुहूर्त

आपको बता दे की मकर संक्रांति होने के साथ ही खरमास भी समाप्त हो गया और और अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है।आपको बता दे की साल 2024 में 22 और 29 फरवरी का मुहूर्त काफी खास बना हुआ है। इस दिन हजारों की संख्या में शादियां होंगी। और इसके आलावा इस बार 16 जनवरी से 6 मार्च तक कई बड़े मुहूर्त हैं। इसके बाद नवंबर में ही शादियों के बड़े मुहूर्त होने वाले है। आइये जानते है इस साल शादियों के शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में।

29 फरवरी को होंगी काफी शादियां

यह भी पढ़े – ग्रहों के राजा सूर्य ने बदली दिशा, किस राशि के जातको की खुलेगी किस्मत या होगी हानि, जाने सभी राशियों का हाल

आपको बता दे की इस साल चार साल बाद आ रही 29 फरवरी को भी काफी संख्या में शादियां होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह तिथि हर चार साल बाद आती है। ऐसा संयोग भी कम होता है कि इस तिथि पर शादियों का शुभ मुहूर्त भी हो।

12 मार्च से कम होंगी शादियां

लम्बे समय के इंतजार के बाद फिर से शादी-ब्याह का सीजन फिर से शुरू हो गया है। और आपको बता दे की 20 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तह काफी शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद 28 फरवरी से 12 मार्च तक शादियां ही शादियां हैं। हालांकि 12 मार्च के आसपास कम शादियां होंगी क्योंकि उन दिनों में स्कूली बच्चों के एग्जाम शुरू हो चुके होंगे। इस सीजन में लगभग 2 महीने हैं, जनमें शुभ मुहूर्त के 5 दिन एक्सट्रा मिले हैं। जबकि पिछला सीजन नवंबर में शुरू हुआ था और 15 दिसंबर को खत्म हो गया था।

कब कब है शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़े – संतान सुख पाने के लिए इस दिन रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, जाने मुहूर्त और विधि

  • जनवरी : 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31
  • फरवरी : 3,4, 6, 7, 12, 13, 16, 17, 24, 25, 26, 28, 29
  • मार्च : 1, 2, 3, 4, 5, 6
  • अप्रैल – 18, 19, 20, 21 और 22
  • नवंबर – 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29
  • दिसंबर – 4, 5, 9, 10, 14 और 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed