तुलसी की खेती कर किसान हो सकते है मालामाल, कम लागत में होंगी मोटी कमाई, देखे खेती की पूरी जानकारी

0
तुलसी की खेती कर किसान हो सकते है मालामाल, कम लागत में होंगी मोटी कमाई, देखे खेती की पूरी जानकारी

यदि आप भी छोटे स्तर पर कोई बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपके लिए इसे ही कुछ बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिससे की आप काम लगत में ही बप्पर कमाई कर सकते है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की भी आवश्यकता नहीं होगी हम आज बात कर रहे है तुलसी के बिज़नेस की तुलसी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है इस लिए आज के समय में इसकी मांग बहुत अधिक बढ़ गई है तुलसी की खेती कर आप तगड़ी कमाई कर सकते है आइये जानते है कैसे करे तुलसी की खेती।

यह भी पढ़े – कम बजट और स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में एक तरफा राज करेगी Hyundai Exter की धासू SUV, देखे कीमत

तुलसी के पौधों में कई औषधीय गुण होते हैं

आपको तो यह पता ही होगा की तुलसी के पौधों में अनेक औषधीय गुणो से भरपूर होती है इस लिए इसके पौधों का इस्तेमाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को ठीक करने में किया जाता है। तुलसी के पौधों की अनेक किस्में होती हैं। अगर आप एक हेक्टेयर भूमि में तुलसी की खेती करते हैं यदि आप तुलसी की खेती करते है तो आपको करीब 10-12 हजार रूपये खर्चा आ जायेगा

तुलसी की खेती कैसे करे

तुलसी की खेती करने के लिए पहले तुलसी के पोधो को तैयार करना होता है एक एकड़ में तुलसी की खेती करने के लिए आपको लगभग 600 ग्राम तुयलसि के बीजो की आवश्यता होगी करीब 15-20 दिनों में तुलसी के पौधे बन कर तैयार हो जाते है उसके बाद इन पौधो को नर्सरी से निकलकर खेत में एक सीधी लाइन से रोप देते है तुलसी की खेती में एक महीने में दो बार सिचाई करना चाहिए और तुलसी के पोधो में कोई बीमारी या कीड़े का प्रकोप नहीं होता है तुलसी के पौधो को बढ़ाने के लिए इसमें सिर्फ गोबर की खाद का उपयोग करते है।

कितने दिनों में तैयार हो जाती है तुलसी की फसल

तुलसी की फसल पौधे के रोपने के 70-80 दिनों में बनाकर तैयार हो जाती है जब फसल तैयार हो जाये तो इसे काट कर सूखा लिया जाता है जब यह सुख जाती है तो इसे इकट्ठा कर लिया जाता है।

यह भी पढ़े – युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

कितनी होगी कमाई

एक एकड़ में लगभग पांच छह क्विंटल तुलसी की सुखी पत्तिया प्राप्त हो जाती है औषधीय कंम्पनी वाले तुलसी की सुखी पत्तियों को लगभग 7000 रूपये क्विंटल के किसब से खरीद लेते है एक एकड़ मर तुलसी की फसल उगने में लगभग 10-12 हजार रूपये का खर्चा आता है एक एकड़ की तुलसी के फसल से 36.000 रूपये की कमाई हो जाती है इसके आलावा भी साल में तुलसी की फसल तीन बार उगाई जा सकती है इस तरह से आप तुलसी की खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed