खेती कर कमाना चाहते हो मोटी कमाई, तो कर लीजिये एलोवेरा की खेती, चमक जाएगी आपकी किस्मत, देखे पूरी जानकारी

0
खेती कर कमाना चाहते हो मोटी कमाई, तो कर लीजिये एलोवेरा की खेती, चमक जाएगी आपकी किस्मत, देखे पूरी जानकारी

खेती से करना चाहते हो मोटी कमाई, तो कर लीजिये एलोवेरा की खेती, चमक जाएगी आपकी किस्मत, देखे पूरी जानकारी। एलोवेरा की बाजार में बढ़ते हुए मांग को देखते हुए एलोवेरा की खेती मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है चिकित्सा को कॉस्मेटिक में एलोवेरा की निरंतर मांग बढ़ते जा रही है इस लिए एलोवेरा की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है एलोवेरा में कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते है जिसके लिए बाजारों में इसकी मांग प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है तो चलिए जानते है कैसे करे एलोवेरा की उन्नत खेती।

यह भी पढ़े – कड़ाके की ठण्ड में बिना बिजली और गैस के खाना पकाने के साथ पानी गर्म करने के लिए लगाया अद्भुत जुगाड़, देखे वीडियो

जाने कैसे करे एलोवेरा की उन्नत खेती

उन्नत किस्मो का करे इस्तेमाल

आमतौर पर देखा जाये तो एलोवेरा की खेती किसी भी जमीन पर की जा सकती है लेकिन लवणीय भूमि इसके लिए बेस्ट है किसानो को एलोवेरा के उन्नत किस्मो के बीजो का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे की एलोवेरा की उपज अच्छी हो किसान भाइयो को एलोवेरा की खेती करने के पहले खेती की मिटटी का परिक्षण करवा लेना चाहिए जिसके अनुसार खेत में रासायनिक उर्वरक डाल सके एलोवेरा की खेती के अच्छी वृद्धि के लिए किसानो को खेत में 25 किलो यूरिया, 35 किलो फॉस्फोरस और 10 किलो पौर पोटाश प्रति एकड़ के साथ 3 से 4 टन गोबर खाद डालना चाहिए जिससे एलोवेरा की पैदावार बढ़ेगी।

एलोवेरा की खेती करने का उपयुक्त समय

वैसे तो किसान भाई एलोवेरा की खेती पुरे साल में किसी भी समय कर सकते है लेकिन फरवरी का महीना एलोवेरा की खेती के सबसे सही माना जाता है मिली हुयी जानकारी के अनुसार एक एकड़ खेत में लगभग एलोवेरा के 4000 पौधे लगाए जा सकते है एलोवेरा की खेती में एलोवेरा के पौधो की रोपाई करने के लिए मुख्य पौधे से दो से तीन या कभी-कभी पांच पत्तियां निकलने वाले छोटे पौधे का इस्तेमाल करने का कोशिश करें।

यह भी पढ़े – एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई TVS की स्पोर्टी बाइक, जाने कीमत

एलोवेरा के पौधो में कब करे सिंचाई

वैसे तो एलोवेरा के पोधो को बहुत कम पानी की जरुरत होती है किन्तु नियमित समय में जलवायु की स्थिति के अनुसार एलोवेरा के पोधो में पानी देना चाहिए खेत में एलोवेरा के पौधे लगाने के तुरंत बाद ही खेत में पानी दे देना चाहिए जिससे की एकॉवेरा के पौधे आसानी से सेट हो जाये एलोवेरा के पोधो की सिचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकलर इरिगेशन सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि यह आपके कीमती समय के साथ-साथ पानी की भी बचत करता है.इसलिए आप इस तरह से खेत में सिचाई कर सकते है।

एलोवेरा में रोग और कीट नियंत्रण कैसे करे

एलोवेरा के खेत में समय-समय पर खेत में से खरपतवार को निकलते रहे नहीं तो फसल ख़राब हो सकती है खरपतवार को हटाने के लिए आप खरपतवार नाशको का भी इस्तेमाल कर सकते है और एलोवेरा के पोधो की जड़ो के आसपास पानी को जमा नहीं होने देना है जिससे की एलोवेरा के पोधो को गिरने से बचाया जा सके

एलोवेरा की खेती में मुनाफा

यदि पुरे खेत की अच्छे से देखभाल करे तो एक एकड़ में लगभग 25-30 टन आसानी से एलोवेरा का उत्पादन किया जा सकता है एलोवेरा की खेती करने के लिए अधिक मेहनत नहीं लगती है इस लिए एलोवेरा की खेती बहुत फायदेमंद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed