इस फूल की खेती कर हो जाओगे मालामाल, जड़ से लेकर फूल तक आते है काम, जाने खेती के बारे में जानकारी

0
इस फूल की खेती कर हो जाओगे मालामाल, जड़ से लेकर फूल तक आते है काम, जाने खेती के बारे में जानकारी

आजकल किसान पारम्परिक खेती छोड़ व्यवसायिक खेती की और अपना रुख कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी किसी नये तरीके से बिजनेस करना चाहते है , तो आप यह शानदार बिजनेस कर सकते है। आप खेती के जरिए भी बहुत ज्यादा लाभ कमा सकते है। हम एक औषधीय गुणों वाले पौधे की बात कर रहे हैं, जिसके जड़, तना, पत्तियां बीज सबकुछ बाजार में बिक सकता है। हम बात कर रहे हैं गुलखैरा की खेती के बारे में।

यह भी पढ़े – Guntur Kaaram Review : रिलीज होते ही छा गई महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, राउडी अवतार में एक्टर को देख फैन्स फिदा

कैसे करे इसकी खेती

गुलखैरा की फसल एक बहुत बढ़ी खासियत है , कि एक बार बुवाई करने के बाद दूसरी बार बाजार से बीज नहीं खरीदना पड़ता है. इन्हीं फसलों के बीज से दोबारा बुवाई कर सकते है। गुलखैरा के फसल की बुवाई नवंबर महीने में की जाती है. फसल अप्रैल-मई तक तैयार हो जाती है। फसल तैयार होने के बाद अप्रैल-मई के महीने में पौधों की पत्तियां और तना सूखकर खेत में ही गिर जाते हैं, जिसे बाद उन सबको जमा कर लिया जाता है।

गुलखैरा होते है कई औषधीय गुण

गुलखैरा के फूल, पत्तियों और तने का इस्तेमाल यूनानी दवाओं को बनाने की बनाने में किया जाता है। इसके साथ ही मर्दाना ताकत की दवाओं में भी इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है। अलावा बुखार, खांसी और अन्य कई रोगों को दूर करने के लिए भी किया जाता है ,तथा इस फूल से बनायीं गयी औषधि बहुत फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़े – गेहूं की कटाई के लिए किसान ने लगाया गजब का जुगाड़, मिनटों में काट दी सारी फसल, कमाल का जुगाड़ देख लोग हुए हैरान, देखे वीडियो

कितनी होगा मुनाफा

हम इस फूल की खेती से 10,000 रुपये क्विंटल तक का मुनाफा कमा सकते है। एक बीघे जमीन में 5 क्विंटल तक गुलखैरा निकलता है. लिहाजा एक बीघे में 50 से 60 हजार रुपये तक की आसानी से कमाई कर सकते है। और इस खेती का लाभ उठा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed