किसानो को मालामाल करेगी नींबू की खेती, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने डिटेल

0
किसानो को मालामाल करेगी नींबू की खेती, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने डिटेल

आपने नीबू का नाम तो सुना ही होगा। हम आपको इसकी खेती के बारे में बताने जा रहे है। नीबू की खेती आप किसी भी फसल के साथ कर सकते है। और आप इस खेती को कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। किसान नीबू की खेती से नीबू का आचार बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है। जिसकी मार्किट में अच्छी-खासी डिमांड रहती है।और लोगों को नीबू का आचार खाना भी पसंद होता है। इसलिए आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है। जिसकी अच्छी खासी डिमांड रहती है बाजार में। और नीबू खाना सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है।

यह भी पढ़े – इस फूल की खेती कर हो जाओगे मालामाल, जड़ से लेकर फूल तक आते है काम, जाने खेती के बारे में जानकारी

नींबू की खेती

और गर्मियों के समय में आप इससे बहुत अधिक मात्रा में मुनाफा कमा सकते है। अब बहुत से किसान की खेती करने लगे है और वह इस खेती को अलग – अलग तरीके से कर रहे है। और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। और वह यूट्यूब पर नींबू की खेती देखने के बाद किसान ने नींबू की खेती में बहुत ज्यादा पैसा कामना शुरू कर दिया है।

नींबू की खेती का समय

आपको बता दे की भारत में नींबू के पौधों की रोपाई के लिए जून और अगस्त का महिना सबसे उचित माना जाता है क्योंकि यह मानसून का समय होता है. इसी कारण, बारिश/ मानसून के मौसम में इसके पौधे अच्छे से विकास करने लग जाते है। पौधे रोपाई के 3 से 4 साल बाद, नींबू का पौधा उत्पादन के लिए तैयार हो जाता है।

नींबू की उन्नत किस्में

आप नींबू की उन्नत किस्म की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है।

  • कागजी नींबू
  • विक्रम या पंजाबी बारहमासी
  • साई सरबती
  • पी.के.एम-1
  • चक्रधर
  • प्रमालिनी

यह भी पढ़े – रहती है इस चीज की हर मौसम में भारी डिमांड, तो शुरू करे यह बिज़नेस और कमाए लाखो रूपये, जाने इसके बारे में

ऐसे करे यह खेती

अगर आप नींबू की खेती करने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे की नींबू की खेती में पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इस पौधा को लगाते समय लगभग एक फीट तक गहरा गढ़ा खोदना होता है । इस गड्ढ़े में पानी डालकर छोड़ दें। जब पानी सूख जाए, तो पौधा लगाने के लिए उसमें मिट्टी का प्रयोग करे। और पौधे के चारों तरफ से घेरा बनाकर एक कियारी बनाएं। इसके बाद पौधे के जड़ में हमेशा पानी का प्रयोग करें।

नींबू की खेती से मुनाफा

किसानों का कहना है की नीबू की कीमत मार्केट में अच्छे दामों पर मिल रही है। यह आसानी से 60 रूपए किलो मिल जाती है और इसका अचार तैयार करने के बाद मार्केट में आसानी से 250 रुपए किलो मिल जाता है. कम मसाले से अचार को बना सकते है। और इसकी मार्केट में अच्छी कीमत मिल जाती है। नींबू के पेड़ पर फल साल में दो बार लगते है। जिससे हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed