पीरियड में आप भी कर रही है इस पेन किलर का इस्तेमाल, तो हो जाये सावधान, कही दर्द की दवा न बन जाये गंभीर बीमारियों का कारण

0
पीरियड में आप भी कर रही है इस पेन किलर का इस्तेमाल, तो हो जाये सावधान, कही दर्द की दवा न बन जाये गंभीर बीमारियों का कारण

अक्सर हम पेट दर्द से लेकर जोड़ों के दर्द होने पर मेफ्टाल टेबलेट ले लेते है। लेकिन यह वह दवाई है जिससे हमे तुरंत आराम तो मिल जाता है। लेकिन आगे चलकर ये हमारे लिए कई खतरनाक बीमारी का कारण बन सकता है। मिली हुयी जानकारी के अनुसार स्वस्थय विभाग ने इस दवाई को लेकर अलर्ट जारी किया है। और अस्पतालों के साथ-साथ आम लोगों को सावधान किया गया है। क्योकि इस दवा में मौजूद साल्ट Mefanamic acid से खतरनाक साइड इफेक्ट हो सकते हैं। तो जानते है इस दवाई के सेवन से क्या साइड इफेक्ट हो सकते है।

यह भी पढ़े – तुलसी की खेती कर किसान हो सकते है मालामाल, कम लागत में होंगी मोटी कमाई, देखे खेती की पूरी जानकारी

मेफ्टल के सेवन से हो सकती है ये गंभीर बीमारी

मिली हुयी जानकारी के मुताबिक हाल ही में पब्लिक नोटिस जारी किया है और लोगों को सावधान किया है कि इस दवाई की वजह से Drug Rash with Eosinophilia and Systemic Symptoms (DRESS) syndrome होने का खतरा है। इसके सेवन करने के वजह से मरीज को बुखार आ सकता है, त्वचा पर निशान पड़ सकते हैं या फिर शरीर में कहीं सूजन भी आ सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है। लंबे समय तक ऐसी दावों के इस्तेमाल से किडनी खराब होने का भी खतरा भी बढ़ जाता है।

इसका सेवन करना कर दे बंद नहीं तो किडनी पर होगा बुरा असर

स्वास्थय विभाग का यह कहना है की mefanamic एसिड के साथ Dicyclomine के कांबिनेशन में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा में से एक है। क्योकि इस टेबलेट में प्रिसक्रिप्शन ड्रग मौजूद है। इसका मतलब यह है कि यह दवा बिना डॉक्टर की पर्चे के नहीं ली जा सकती. जबकि असल में यह दवा केमिस्ट के जरिए बहुत बेची और खरीदी जाती है. मेफिनेमिक एसिड से बनने वाली दवा मेफ्टल एक सबसे ज्यादा यूज होने वाली पेन किलर है. किसी भी पेन किलर कैसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से किडनी पर बुरा असर होने का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि देखा जाये तो पेन किलर्स खून के प्रवाह को काम करती हैं जिसकी वजह से किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है। जिस वजह से किडनी की समस्या होने का खतरा बना है।

यह भी पढ़े – युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

पेनकिलर से हो सकता है पेट में एसिडिटी,अल्सर का खतरा

आपको बता दे की पेनकिलर का ज्यादा उपयोग करने से पेट में मौजूद तरलता भी कम होती है जिससे अल्सर बनते है। यानी पेट में घाव होने या फिर एसिडिटी होने का खतरा बढ़ जाता है. और आपको बता दे की इस साल्ट से बनने वाला एक बेहद पॉप्युलर पैंकिलर एक बड़ी फार्मा कंपनी बनाती है जिसे महिलाएं खासतौर पर पीरियड्स के दौरान होने वाले पेन को कम करने के लिए सबसे ज्यादा खाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed