सर्दियों में चेहरे को निखारने के साथ मुहांसो की समस्या भी दूर करने में फायदेमंद है ग्लिसरीन, इस तरह करे इस्तेमाल

0
सर्दियों में चेहरे को निखारने के साथ मुहांसो की समस्या भी दूर करने में फायदेमंद है ग्लिसरीन, इस तरह करे इस्तेमाल

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। सर्दी का मौसम स्वास्थय के साथ ही त्‍वचा के ल‍िए भी कई परेशानियों से भरा होता है। सर्दी के द‍िनों में चेहरे पर कई तरह की स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स होती हैं। जैसे- त्‍वचा का ड्राई होना, त्‍वचा का हाइड्रेशन कम होना और त्‍वचा फटना आद‍ि। सर्दी में होने वाली इन स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स को ग्‍ल‍िसरीन के साथ दूर कर सकते हैं। क्योकि ग्‍ल‍िसरीन एक इंग्रीड‍िएंट है ज‍िससे स्‍क‍िन को हाइड्रेशन म‍िलता है।जिससे ग्‍ल‍िसरीन की मदद से त्‍वचा में नमी बनी रहती है। तो आइये आज हम बताएंगे ग्‍ल‍िसरीन, व‍िंटर्स की क‍िन स्‍क‍िन समस्‍याओं को दूर करता है।

यह भी पढ़े – अयोध्या जाना सिंगापूर-बैंकाक जाने से भी हुआ महंगा, फ्लाइट का किराया छू रहा आसमान

ग्लिसरीन से ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या होती है दूर

आपको बता दे की ग्‍ल‍िसरीन की मदद से ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या दूर करने में फायदेमंद होता है। त्‍वचा को हाइड्रेट करने के ल‍िए क्रीम या लोशन में ग्‍ल‍िसरीन की 2 बूंदें म‍िलाकर लगा ले। इससे त्‍वचा की बाहरी परत को हाइड्रेशन म‍िलेगा और त्‍वचा मुलायम बनी रहती है।

फटे होंठों की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा

आपको बता दे की ग्‍ल‍िसरीन की मदद से फटे होंठों की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। ग्‍ल‍िसरीन लगाने से होंठों को मुलायम बनाया जा सकता है और होंठों का कालापन भी दूर हो जाती है। ग्‍ल‍िसरीन को होंठों पर लगाएं और 10 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद होंठों को गुनगुने पानी से धो लें। इस तरह आपके होंठ सर्द‍ियों में फटने की समस्या दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़े – Business idea: सर्दियों के सीजन में शुरू करे यह धांसू बिज़नेस, कम समय में होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने डिटेल

ग्लिसरीन से मुंहासों की समस्‍या होगी दूर

आपको बता दे की ग्‍ल‍िसरीन लगाने से मुंहासों की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। ग्‍ल‍िसरीन एक तरह का मॉइश्चराइजर है ज‍िससे मुंहासों का इलाज करने में मदद म‍िलती है। ग्‍ल‍िसरीन से त्‍वचा को जलन से बचाने में भी मदद म‍िलती है। इसे हफ्ते में 1 से 2 बार ग्‍ल‍िसरीन और हल्‍दी पाउडर वाला पेस्‍ट चेहरे पर लगाएं, इससे एक्‍ने की समस्‍या दूर हो जाएगी।

ग्लिसरीन से खुजली होगी दूर

आपको बता दे की ग्‍ल‍िसरीन की मदद से खुजली की समस्‍या दूर करने में भी फायदेमंद होता है। सक्योकि र्दी में अक्‍सर रूखेपन के कारण खुजली होने लग जाती है। लेक‍िन ग्‍ल‍िसरीन में एंटीप्‍यूरोट‍िक गुण पाए जाते हैं। ग्‍ल‍िसरीन को खुजली वाले स्‍थान पर लगाएंगे, तो इससे जल्‍द आराम मिलता है।

सर्दी में जवां नजर आएगी त्‍वचा

आपको बता दे की ग्‍ल‍िसरीन में एंटी-एज‍िंग गुण उपस्थित होते हैं। ग्‍ल‍िसरीन की मदद से त्‍वचा जवान नजर आती है। चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे- फाइन लाइन्‍स और र‍िंकल्‍स नजर आते हैं, तो आप ग्‍ल‍िसरीन का प्रयोग कर सकते है। जो की ग्‍ल‍िसरीन त्‍वचा की इलास्‍ट‍िस‍िटी बनाए रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed