Skin Care Tips: स्किन से जुड़ी बीमारियों का रामबाण इलाज है “मुल्तानी मिट्टी”, ऐसे करे इस्तेमाल

0
Skin Care Tips: स्किन से जुड़ी बीमारियों का रामबाण इलाज है "मुल्तानी मिट्टी", ऐसे करे इस्तेमाल

Skin Care Tips: स्किन से जुड़ी बीमारियों का रामबाण इलाज है “मुल्तानी मिट्टी”, ऐसे करे इस्तेमाल, हमारी लाइफ आज की दुनिया में इतनी बिजी हो गयी है कि हमें हमारे शरीर के लिए समय नहीं है। जिसकी वजह से हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही दिन भर धूल-प्रदूषण में घूमकर हमारी स्किन ख़राब हो जाती है जिससे कि हमारी स्किन काली और पिम्पल्स आने लगते है। जिसकी वजह से आप बदसूरत दिखने लगते है। फिर आप इसी चीज के लिए डॉ के पास जाकर कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स खरीदते है और लगाते है जो आपकी स्किन को और भी डैमेज करती है। आज हम आपके लिए इन सभी जड़ो का सिर्फ एक ही इलाज वो है “मुल्तानी मिटटी” जानिए इस्तेमाल करने के तरीका।

ये भी पढ़े- कड़कड़ाती ठंड मे जम गया था पाइप! उसे नरम करने के लिए मिस्त्री ने लगाया ऐसा Jugaad जिसे देख हैरान रह गए बड़े-बड़े इंजीनियर्स

स्किन का रामबाण इलाज है मुल्तानी मिटटी

मुल्तानी मिटटी इन सबका इलाज है क्योकि मुल्तानी मिटटी में कई तरह के औषधिक गुण पाए जाते है तो जो स्किन से समन्धित सभी परशानियो को दूर करता है। मुल्तानी मिटटी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह स्किन के साथ-साथ बालो के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल

अगर आपका भी चेहरा कील-मुहांसो से भरा पड़ा है जो कि आपकी खूबसूरती के आड़े आ रहा है तो आप मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाए। कुछ दिन लगाने पर आपको फर्क साफ़ नजर आने लगेगा। न कि कील-मुहांसे ठीक होंगे बल्कि चेहरे पर एक अलग ही ब्राइटनेस नजर आने लगेगी।

ये भी पढ़े- Viral Video: फ़ोन पर आशिकी करते पकड़ा गई पापा की परी, फिर जो हुआ…देखे वीडियो

मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल

अगर आप भी पिगमेंटेशन की समस्या से परेशां है तो आज ही घर पर तैयार करे मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल का तीनो का पेस्ट और अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिया लगाकर छोड़ दे। उसके बाद ठंडे साफ़ पानी इसे धो ले। आप महसूस करेंगे कि आपके पिगमेंटेशन हलके होने लगेंगे।

मुल्तानी मिटटी और हल्दी

अगर आप घर के बाहर निकलते है तो धुप से आपका चेहरा बुरी तरह ख़राब हो जाते है जिससे कि वह काला पड़ने लगता है और टैनिंग जैसे समस्या सामने आ जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिटटी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले और इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ से। धोने के बाद आप देखोगे कि आपके चेहरे पर की जिद्दी टैनिंग साफ़ हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed